India vice-captain Rohit Sharma was named as one of five Rajiv Gandhi Khel Ratna awardees by the Sports Ministry on Friday. He becomes the fourth Indian cricketer to be conferred with this award after Sachin Tendulkar, MS Dhoni and Virat Kohli. Along with Rohit Sharma, Asian Games gold medalist Vinesh Phogat, table tennis champion Manika Batra, India hockey women's captain Rani Rampal and Paralympic gold medalist Mariappan Thangavelu will also get the Khel Ratna Award.
राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का एलान हो गया है. और पांच खिलाड़ियों को इस बार खेल रत्न से नवाजा गया है. क्रिकेट में रोहित शर्मा, पहलवानी में विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, 2016 के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल को भी चुना गया है. इन सभी खिलाड़ियों को 29 अगस्त 2020 को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जायेगा. आपको बता दें, 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर सभी खिलाड़ियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा. हालंकि, रोहित शर्मा युएई रवाना हो चुके हैं तो वो शायद ही खेल रत्न लेने के लिए आ पाएंगे. पर बड़ी खबर ये है कि देश के चौथे क्रिकेटर रोहित शर्मा बन गए हैं. जिनको खेल रत्न से नवाजा गया है.
#RohitSharma #VineshPhogat #ManikaBatra